Valentine's Day Shayari

Valentine’s Day Shayari in Hindi | Happy Valentine’s Day Images, 14 February Special

Valentine’s Day Shayari in Hindi : 14 फरवरी वैलेंटाइन डे, प्रेमियों का दिन, लवर डे या प्रेमी/प्रेमिकाओं का दिन होता है जिसे Valentines Day कहा जाता है। आज के दिन को पूरे विश्व मे लवर डे मनाया जाता है, आज के दिन सभी प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को कायम रखने के लिए लवर डे मनाते हैं। वैलेनटाइन के दिन सभी लवर अपने प्यार का इज़हार करते हैं और एक दूसरे के प्यार को शेयर करते हैं, सभी प्रेमी जोड़े आज ही के दिन अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं और खुशियां मनाते हैं।

20210110 094120 1
Happy Valentine’s Day Shayari in Hindi

इसलिए आप सभी प्रेमी/प्रेमिकाओं के लिए आज मैं लेकर आया हूँ Valentines Day Shayari in Hindi हिंदी में और साथ ही वैलेंटाइन्स डे शायरी इमेजेज, वैलेंटाइन्स शायरी फोटो, लवर डे शायरी पिक्चर और भी बहुत कुछ जिसे आप हमारे ब्लॉग से फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। अपने लवर को इम्प्रेस करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है, शायरी जी हाँ आप शायरी के माध्यम से अपने प्रेमी/प्रेमिकाओं को बहुत ही ज्यादा खुश कर सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए वैलेंटाइन्स डे शायरी और वैलेंटाइन्स डे इमेज लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने प्यार को अपने प्रेमी के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं। तो देर मत करिए तुरंत ही हमारे ब्लॉग से वैलेंटाइन डे शायरी और वैलेंटाइन्स डे फोटो डाऊनलोड करिये और अपने लवर को शेयर करिये। और साथ ही अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिये ताकि ओ भी वालेनईन्स डे शायरी फोटो डाउनलोड कर सकें, धन्यवाद…!

Follow This Step To Download Images

शायरी फोटो को Full HD में डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा । तो चलिए शायरी फोटो को डाउनलोड करने के लिए किन चरणों का पालन करना होगा वह देख लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको जिस फोटो को डाउनलोड करना है उस फोटो पर क्लिक करना होगा।
  • फोटो पर क्लिक करने के बाद वह फोटो Full Screen में खुल जायेगा।
  • फोटो Full Screen में खुलने के उस फोटो पर कुछ देर तक होल्ड करके रखना है या उस फोटो पर Right Click करना है।
  • फोटो पर Hold या Right Click करने के पश्चात उसमे कुछ ऑप्शन दिखेगा।
  • फोटो के ऑप्शन में जाने पर आपको Save Image या Download Image दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना होगा।
  • फोटो में Save Option पर क्लिक करने के पश्चात वह फोटो आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगी, जिसके बाद आप अपने डिवाइस में Download Folder पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। धन्यवाद…!

Valentine’s Day Shayari in Hindi

Valentine's day shayari in hindi
Happy Valentine’s Day Shayari

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है

20210110 093550

Download

बाँहों में छुपा के रखूं तुझको,
सीने से लगा के रखूं तुझको,
आओ तुम ख़्वाबों में मेरे,
और मैं ख़्वाबों में सजा के रखूं तुझको।

20210110 093436

हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।

20210110 093323

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

20210110 093117

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

20210110 093000

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

20210110 092812

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे

20210110 092634

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ

20210110 092420

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

20210110 092116

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button